प्रशिक्षण एवं कार्यशालाएं।
- केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियो को जी0एस0टी0 विधि, नियम एवं प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने हेतु एक विस्तृत समय सारिणी तैयार की गई है। केन्द्र सरकार से 10 अधिकारियेां एवं राज्यों से 15 अधिकारियों को लेकर 25 अधिकारियेां को ‘सोर्स ट्रेनर‘ बनाया गया है जिनके द्वारा केन्द्र तथा राज्य के 300 (तीन सौ) मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया । इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा केन्द्र तथा राज्य के 1600 (सोलह सौ) ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है उत्तर प्रदेश के लगभग 9000 (नौ हजार) अधिकारियों/कर्मचारियेां को प्रशिक्षित किया गया है।
- जी0एस0टी0 में व्यापार एवं उद्योग के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देना भी उतना ही महत्वपूर्ण हैं जितना अधिकारियों को। इस हेतु जी0एस0टी0 लाॅ, नियम एवं प्रक्रिया पर प्रदेश के सभी शहरों में सेमिनार/वर्कशाप आयोजित किये जा रहे है। वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर लगभग 500 सेमिनार/वर्कशाप आयोजित किए जा चुके है।
- जी0एस0टी0एन0 द्वारा आई0टी0 सिस्टम पर अलग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को जी0एस0टी0 से होने वाले लाभों से अवगत कराना भी कार्य योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
- जी0एस0टी0 लागू करने हेतु दिनांक 01.07.2017 की तिथि लक्ष्य रूप में रखी गई है। इस महत्वपूर्ण कर सुधार से कर आधार विस्तृत होने, कर अनुपालन में वृद्धि तथा राज्यों में कर दर की भिन्नता से बचाव जैसे लाभ मिलने की आशा है। जी0एस0टी0 आर्थिक गतिविधियों को गति देगी तथा प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करेगी। यह कर प्रशासन को मुख्यधारा में लाएगी। इससे व्यापार में अवरोध हटेंगें तथा राज्यों एवं केन्द्र के राजस्व में वृद्धि होगी। इससे उद्योगो हेतु लागत मूल्य घटेगा तथा यह रोजगार के नवीन अवसरों को जन्म देगी।