विवादो के समाधान हेतु वैकल्पिक व्यवस्था
- विवाद समाधान के लिए अग्रिम विनिर्णय की व्यवस्था जी0एस0टी0 में भी रहेगी।
- अग्रिम विनिर्णय अब अधिक विषयों पर प्राप्त की जा सकेगी। विषयों में वस्तु अथवा सेवाओं का वर्गीकरण, मूल्यांकन के तरीके, कर दर, इनपुट टैक्स क्रेडिट की स्वीकार्यता, करदायित्व, पंजीयन दायित्व तथा कोई विशेष संव्यवहार आपूर्ति है अथवा नहीं शामिल होगें।
- अग्रिम विनिर्णय के विरूद्ध अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील की सुविधा भी उपलब्ध होगी।