रिटर्न
- करदाता व्यापारी अपनी खरीद एवं बिक्री का विवरण इलेक्ट्रानिक रूप में आनलाईन दाखिल करेगें। अधिकारियों से किसी सम्पर्क की आवश्यकता नहीं होगी।
- व्यापारी को अगले माह की 10 तारीख तक अपनी outward supply का विवरण जी0एस0टी0 की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा तथा 20 तारीख रिटर्न अपलोड करने की अन्तिम तिथि होगी।
- सामान्य व्यापारी अपना रिटर्न मासिक रूप से आनलाईन प्रस्तुत करेगें जबकि समाधान के व्यापारी उपरोक्तानुसार त्रैमासिक रिटर्न देगे। रिटर्न में उपयोग की गई ITC प्राप्त ITC देय कर, जमा कर तथा अन्य निर्धारित विवरण होगें। वार्षिक रिटर्न दाखिल करने से पहले कभी भी पूर्व रिटर्न में पाई गई गलतियॉं संशोधित की जा सकेगी।