- माडल जी0एस0टी0 लॉं को तैयार करने में कुछ नीतिगत मुद्दों को ध्यान में रखा गया है जैसे कर कानूनों में स्पष्टता, प्रशासनिक सरलता, कर दाताओं हेतु सहयोगी होना तथा ‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस‘ के विचार को बढ़ावा देना। विवादों के निपटारे हेतु एक स्पष्ट व्यवस्था का निर्माण किया गया है।
व्यापारी का विभाग से न्यूनतम व्यक्तिगत सम्पर्क
- पंजीयन आनलाईन मिलेगा तथा तीन दिन में कोई कमी सूचित न किये जाने पर अपने आप मिल जाएगा।
- करयोग्य व्यक्ति अपना कर निर्धारण स्वयं करेगा तथा अपेक्षित रकम सरकार के खाते में जमा करेगा।
- कर जमा भी आनलाईन ही होगा केवल छोटे व्यापारी बैंक में काउन्टर पर GST आनलाईन जेनरेटेड चालान के द्वारा कर जमा कर सकेगे।
- आई0टी0सी0 मैचिंग, रिवर्सल, तथा पुर्नदावा जॉंच आदि समस्त कार्य जी0एस0टी0एन0 पोर्टल के द्वारा इलेक्ट्रानिक रूप से होगें जिसमें व्यापारी से कोई सम्पर्क नही होगा तथा इससे आई0टी0सी0 के गलत दावों तथा ITC दोहराव को भी रोका जा सकेगा।
- व्यापारी कर दाता को अपनी लेखाबहियॉं तथा अन्य अभिलेख इलेक्ट्रानिक फार्म मे रखने की छूट होगी।