वाणिज्य
कर विभाग में Online
Return दाखिल
करने से सम्बन्धित
प्रमुख बिन्दु
1.
Online Return विभाग
में पंजीकृत
किस स्तर के
व्यापारियों
के लिये आवश्यक
है एक
करोड़ व उससे
अधिक
टर्नओवर वाले
पंजीकृत व्यापारियों
के लिये Online Return दाखिल
करना
अनिवार्य
है। अन्य
पंजीकृत व्यापारियों
के लिये यह व्यवस्था
ऐच्छिक है। 2.
https://secucomtax.up.nic.in में security सम्बन्धित
message की
समस्या आने
पर Online
सेवायें
प्रदान करने
में सबसे महत्वपूर्ण
बिन्दु transaction की सुरक्षा
का होता है अत:
इसको
दृष्टिगत
रखते हुए इस
वाणिज्य कर
विभाग द्वारा
प्रदान की गयी
समस्त online सेवाओं
को भी secure रखा गया
है। इस कारण site
खोलने
पर security
सम्बन्धित message
आता
है जिसका
समाधान निम्न
प्रकार से
किया जा सकता
है- For Internet Explorer 1. Internet
Explorer के address में निम्न
URL टाइप
कर enter
key दबायें http://164.100.14.12/certificate/download-certificate/InstRoot.exe 1.
Click on Run to install the certificate
2.
Click on Run to install the certificate
3.
Click the OK button to complete the installation
4.
Close Internet Explorer and open a new Internet explorer window for
"mail.nic.in". For Netscape / Mozilla Firefox
3.
TIN No. not found in database का
message आने
पर उक्त
समस्या के
आने पर सम्बन्धित
खण्ड/परिक्षेत्रीय/सम्भागीय
कार्यालय को
सम्पर्क
करके समस्या
का निराकरण
कराया जा सकता
है। 4.
डीलर
द्वारा अपना
पासवर्ड भूल
जाने पर डीलर
द्वारा अपना
पासवर्ड भूल
जाने पर अपना TIN
No.
व email
address
का उल्लेख
करते हुए upctstat[at]rediffmail[dot]com
अथवा upct_stat[at]rediffmail[dot]com
पर
email
भेजा
जायेगा,
विभागीय
system
administrator द्वारा
पासवर्ड reset
कर
दिया जायेगा
तथा इसकी
जानकारी
ईमेल के माध्यम
से दे दी
जायेगी।
पासवर्ड reset हो जाने
पर आप पुन:
पासवर्ड में
123 डाल कर login
कर
अपना
पासवर्ड बदल
सकते हैं। 5.‘Remote
computer is unable to connect to SQL Server 2005…….’ message आने
पर Internet
connectivity की
speed
कम
हो जाने पर यह
समस्या आती
है अत: कुछ समय
पश्चात पुन:
प्रयास करने
पर यह समस्या
समाप्त हो
सकती है। 6. एक
से अधिक
चालान होने
पर Generate Token Id फार्म
में entry
की समस्या
आने पर सभी
चालानों की
धनराशि का
योग करके
फार्म में भर
दें तथा
प्रथम चालान
की संख्या
भर दें। 7.
Token Id न जनरेट
होने के सम्भावित
कारण Token Id न जनरेट
होने के सम्भावित
कारण निम्नवत्
हैं- a. चालान नम्बर
की फील्ड
खाली होने पर b. बैंक/बैंक
ब्रॉंच की
फील्ड खाली
होने पर c. धनराशि की
फील्ड खाली
होने पर, कोई
धनराशि न होने
पर फील्ड
में शून्य
अंकित करें d. Type of Return न
select
करने
पर 8.
Annexure-A/B port न होने
के सम्भावित
कारण Annexure-A/B port न
होने के सम्भावित
कारण
निम्नवत्
हैं- a. Upload होने वाली
फाइल के उचित
फार्मेट में
न होने के
कारण। Annexure-A/B
को
port
करने के लिये
विभाग द्वारा
निर्धारित
फार्मेट
विभागीय
वेबसाइट http://comtax.up.nic.in
पर
उपलब्ध है b. फाइल का
नाम Form24AnnexureAB.xls / Form24AnnexureAB.txt
न होने पर c. सम्बन्धित
फार्मेट में
फील्ड खाली
होने पर, सूचना
न होने की दशा
पर अंकों से
सम्बन्धित
होने पर शून्य
तथा text से सम्बन्धित
होने पर NIL अंकित करें। d. Tin नम्बर
की फील्ड
में 11 अंक तथा commodity
code की
फील्ड में 8
अंकों का कोड
का न होना। अत:
Tin नम्बर की
फील्ड में 11
अंक तथा commodity
code की
फील्ड में 8
अंकों का कोड
होना सुनिश्चित
करें। e. वित्तीय
वर्ष के कालम
में yyyy-yyyy के
फार्मेट में
वित्तीय
वर्ष का न होना f. Date dd-mm-yyyy फार्मेट
में अंकित न
होना 9.
डीलर
के विवरण में mismatch होने
पर डीलर
द्वारा
वेबसाइट पर login करने
के पश्चात्
यदि डीलर के
विवरण में अन्तर
होने की दशा
में सम्बन्धित
खण्ड/परिक्षेत्रीय/सम्भागीय
कार्यालय को
सम्पर्क
करके समस्या
का निराकरण
कराया जा सकता
है। 10.
क्या
Online
Return को digitally sign करना
आवश्यक है Online
Return को
digitally
sign करने
की व्यवस्था
वर्तमान में
ऐच्छिक रखी
गयी है। यदि
व्यापारी
द्वारा online
return को
digitally
sign किया
गया है तो उसे
सम्बन्धित return
की
hard
copy विभाग
में नहीं जमा
करनी है। Online
return के
digitally
sign न
होने पर उसे soft
copy के
रुप में स्वीकार
किया जायेगा
तथा उसे सम्बन्धित
माह में return जमा करने
की अंतिम तिथि
के सात दिन के
अन्दर
विभाग में online
जमा
किये गये return
की
printed
copy तथा
प्राप्त online
रसीद
जमा करना
अनिवार्य
है। 11. Digital Signature Certificate क्या
है? Digital signature
certificates (DSC) भौतिक
रुप से
प्रदान किये
जाने वाले
प्रमाण-पत्र
का digital रुपान्तरण
मात्र है (इलैक्ट्रानिक
फार्मेट में)।
Digital signature certificates द्वारा
किसी भी व्यक्ति
की पहचान
प्रमाणित
करने, Internet
पर
उपलब्ध किसी
भी वर्गीकृत
सूचना अथवा
सेवा की
प्राप्ति तथा
प्रपत्रों को digitally हस्ताक्षरित
करने का
कार्य किया
जा सकता है। 12.
Digital Signature प्रदान
करने वाली
संस्थायें वर्तमान
में Digital Signature प्रदान
करने वाली
संस्थायें
निम्नवत्
हैं-
|